यहोशू 12:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एक, एग्लोन का राजा; एक, गेजेर का राजा; पवित्र बाइबल एग्लोन का राजा गेजेर का राजा Hindi Holy Bible एक, एग्लोन का राजा; एक, गेजेर का राजा; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एग्लोन, गेजर, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एक, एग्लोन का राजा; एक, मेजेर का राजा; सरल हिन्दी बाइबल एगलोन का राजा एक गेज़ेर का राजा एक |
सो यह सन्तान जाकर उसकी अधिकारी हो गई, और तूने उनके द्वारा देश के निवासी कनानियों को दबाया, और राजाओं और देश के लोगों समेत उनको, उनके हाथ में कर दिया, कि वे उनसे जो चाहें सो करें।
उन्होंने ऐसा ही किया, और यरूशलेम, हेब्रोन, यर्मूत, लाकीश, और एग्लोन के उन पाँचों राजाओं को गुफा में से उसके पास निकाल ले आए।
इसलिए यरूशलेम के राजा अदोनीसेदेक ने हेब्रोन के राजा होहाम, यर्मूत के राजा पिराम, लाकीश के राजा यापी, और एग्लोन के राजा दबीर के पास यह कहला भेजा,
तब गेजेर का राजा होराम लाकीश की सहायता करने को चढ़ आया; और यहोशू ने प्रजा समेत उसको भी ऐसा मारा कि उसके लिये किसी को जीवित न छोड़ा।
फिर यहोशू ने सब इस्राएलियों समेत लाकीश से चलकर एग्लोन को गया; और उसके विरुद्ध छावनी डालकर युद्ध करने लगा;