यहोशू 10:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोशू को यह समाचार मिला, “पाँचों राजा मक्केदा के पास की गुफा में छिपे हुए हमें मिले हैं।” पवित्र बाइबल किन्तु किसी ने पाँचों राजाओं को गुफा में छिपे पाया। यहोशू को इस बारे में पता चला। Hindi Holy Bible तब यहोशू को यह समाचार मिला, कि पांचों राजा मक्केदा के पास की गुफा में छिपे हुए हमें मिले हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर उनका पता लग गया। यहोशुअ को इसकी सूचना दी गई कि पांचों राजा मक्केदाह की एक गुफा में छिपे हुए हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोशू को यह समाचार मिला, “पाँचों राजा मक्केदा के पास की गुफा में छिपे हुए हमें मिले हैं।” सरल हिन्दी बाइबल यहोशू को यह बताया गया: “पांचों राजा मक्केदा की गुफा में छिपे हुए हैं.” |
यहोशू ने कहा, “गुफा के मुँह पर बड़े-बड़े पत्थर लुढ़काकर उनकी देख-भाल के लिये मनुष्यों को उसके पास बैठा दो;