ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 45:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन से लेकर सात दिन तक अर्थात् पर्व के दिनों में वह पापबलि, होमबलि, अन्नबलि, और तेल इसी विधि के अनुसार किया करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शासक को यही काम उत्सव (शरण) के सात दिन तक करना चाहिए। यह उत्सव सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन आरम्भ होता है। ये भेंटे पापबलि, होमबलि, अन्नबलियाँ और तेल—भेंट होंगी।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन से ले कर सात दिन तक अर्थात पर्व के दिनों में वह पापबलि, होमबलि, अन्नबलि, और तेल इसी विधि के अनुसार किया करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘सातवें महीने के पन्‍द्रहवें दिन के उत्‍सव तथा पर्व के सातों दिन वह प्रायश्‍चित के लिए पाप-बलि, अग्‍नि-बलि और अन्न-बलि तथा तेल की भेंट का इसी प्रकार प्रबंध करेगा।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सातवें महीने के पन्द्रहवें दिन से लेकर सात दिन तक अर्थात् पर्व के दिनों में वह पापबलि, होमबलि, अन्नबलि, और तेल इसी विधि के अनुसार किया करे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘त्योहार के सात दिनों के दौरान, जो सातवें माह के पन्द्रहवें दिन शुरू होता है, हर दिन वह पाप बलिदान, होमबलिदान, अन्‍नबलि और तेल का ऐसा ही प्रबंध करे.

अध्याय देखें



यहेजकेल 45:25
9 क्रॉस रेफरेंस  

सब इस्राएली पुरुष सातवें महीने के पर्व के समय राजा के पास इकट्ठा हुए।


और यहूदियों का झोपड़ियों का पर्व निकट था। (लैव्य. 23:34)