वे विधवा या छोड़ी हुई स्त्री को ब्याह न लें; केवल इस्राएल के घराने के वंश में से कुँवारी या ऐसी विधवा ब्याह लें जो किसी याजक की स्त्री हुई हो।
यहेजकेल 44:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भीतरी आँगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए। पवित्र बाइबल कोई भी याजक उस समय दाखमधु नहीं पी सकता जब वे भीतरी आँगन में जाता है। Hindi Holy Bible और भीतरी आंगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कोई भी सादोक-वंशीय पुरोहित शराब पीकर मन्दिर के भीतरी आंगन में प्रवेश नहीं करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भीतरी आँगन में जाने के समय कोई याजक दाखमधु न पीए। सरल हिन्दी बाइबल कोई भी पुरोहित दाखमधु न पिए, जब वह भीतरी आंगन में जाए. |
वे विधवा या छोड़ी हुई स्त्री को ब्याह न लें; केवल इस्राएल के घराने के वंश में से कुँवारी या ऐसी विधवा ब्याह लें जो किसी याजक की स्त्री हुई हो।
“जब जब तू या तेरे पुत्र मिलापवाले तम्बू में आएँ तब-तब तुम में से कोई न तो दाखमधु पीए हो न और किसी प्रकार का मद्य, कहीं ऐसा न हो कि तुम मर जाओ; तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में यह विधि प्रचलित रहे,
क्योंकि वह प्रभु के सामने महान होगा; और दाखरस और मदिरा कभी न पीएगा; और अपनी माता के गर्भ ही से पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो जाएगा। (इफि. 5:18, न्याय. 13:4,5)
भविष्य में केवल जल ही का पीनेवाला न रह, पर अपने पेट के और अपने बार बार बीमार होने के कारण थोड़ा-थोड़ा दाखरस भी लिया कर।