ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 43:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर वह पुरुष मुझ को उस फाटक के पास ले गया जो पूर्वमुखी था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वह व्यक्ति मुझे फाटक तक ले गया, उस फाटक तक जो पूर्व को खुलता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर वह मुझ को उस फाटक के पास ले गया जो पूर्वमुखी था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसके पश्‍चात् वह मुझे पूर्व-मुखी फाटक पर ले गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर वह मुझ को उस फाटक के पास ले गया जो पूर्वमुखी था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब वह व्यक्ति मुझे उस द्वार की ओर ले आया, जो पूर्व दिशा में था,

अध्याय देखें



यहेजकेल 43:1
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब करूब अपने पंख उठाकर मेरे देखते-देखते पृथ्वी पर से उठकर निकल गए; और पहिये भी उनके संग-संग गए, और वे सब यहोवा के भवन के पूर्वी फाटक में खड़े हो गए; और इस्राएल के परमेश्वर का तेज उनके ऊपर ठहरा रहा।


तब वह उस फाटक के पास आया जिसका मुँह पूर्व की ओर था, और उसकी सीढ़ी पर चढ़कर फाटक की दोनों डेवढ़ियों की चौड़ाई मापकर एक-एक बाँस भर की पाई।


जब वह भीतरी भवन को माप चुका, तब मुझे पूर्व दिशा के फाटक के मार्ग से बाहर ले जाकर बाहर का स्थान चारों ओर मापने लगा।


तब यहोवा का तेज उस फाटक से होकर जो पूर्वमुखी था, भवन में आ गया।


फिर वह पुरुष मुझे पवित्रस्थान के उस बाहरी फाटक के पास लौटा ले गया, जो पूर्वमुखी है; और वह बन्द था।


तब यहोवा ने मुझसे कहा, “यह फाटक बन्द रहे और खोला न जाए; कोई इससे होकर भीतर जाने न पाए; क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा इससे होकर भीतर आया है; इस कारण यह बन्द रहे।


“परमेश्वर यहोवा यह कहता है: भीतरी आँगन का पूर्वमुखी फाटक काम-काज के छः दिन बन्द रहे, परन्तु विश्रामदिन को खुला रहे। और नये चाँद के दिन भी खुला रहे।