फिर जो भवन मन्दिर के पश्चिमी आँगन के सामने था, वह सत्तर हाथ चौड़ा था; और भवन के आस-पास की दीवार पाँच हाथ मोटी थी, और उसकी लम्बाई नब्बे हाथ की थी। मन्दिर की सम्पूर्ण माप
यहेजकेल 41:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 भवन का पूर्वी सामना और उसका आँगन सौ हाथ चौड़ा था। पवित्र बाइबल मन्दिर का पूर्वी मुख और आँगन सौ हाथ चौड़ा था। Hindi Holy Bible और भवन का पूवीं साम्हना और उसका आंगन सौ हाथ चौड़ा था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मन्दिर के सामनेवाला पूर्वी भाग और भीतरी आंगन की चौड़ाई भी पचास मीटर थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) भवन का पूर्वी सामना और उसका आँगन सौ हाथ चौड़ा था। सरल हिन्दी बाइबल मंदिर के सामने के भाग को मिलाकर मंदिर के आंगन की चौड़ाई पूर्व की ओर लगभग बावन मीटर थी. |
फिर जो भवन मन्दिर के पश्चिमी आँगन के सामने था, वह सत्तर हाथ चौड़ा था; और भवन के आस-पास की दीवार पाँच हाथ मोटी थी, और उसकी लम्बाई नब्बे हाथ की थी। मन्दिर की सम्पूर्ण माप
तब उसने भवन की लम्बाई मापकर सौ हाथ की पाई; और दीवारों समेत आँगन की भी लम्बाई मापकर सौ हाथ की पाई।
फिर उसने पीछे के आँगन के सामने की दीवार की लम्बाई जिसके दोनों ओर छज्जे थे, मापकर सौ हाथ की पाई; और भीतरी भवन और आँगन के ओसारों को भी मापा।
क्योंकि बाहरी आँगन की कोठरियाँ पचास हाथ लम्बी थीं, और मन्दिर के सामने की ओर सौ हाथ की थी।