ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 41:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बाहरी कोठरियों के बीच-बीच भवन के आस-पास बीस हाथ का अन्तर था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और याजक के कमरों के बीच खुला क्षेत्र बीस हाथ मन्दिर के चारों ओर था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बाहरी कोठरियों के बीच बीच भवन के आस पास बीस हाथ का अन्तर था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मन्‍दिर के आसपास एक आंगन था। उसमें पुरोहितों के कक्ष थे। मन्‍दिर के चबूतरे और आंगन के कक्षों के बीच की दूरी दस मीटर थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बाहरी कोठरियों के बीच बीच भवन के आसपास बीस हाथ का अन्तर था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और पुरोहितों के कमरों के बीच का खुला भाग मंदिर के चारों ओर लगभग दस मीटर चौड़ा था.

अध्याय देखें



यहेजकेल 41:10
4 क्रॉस रेफरेंस  

तब वह मुझे बाहरी आँगन में ले गया; और उस आँगन के चारों ओर कोठरियाँ थीं; और एक फर्श बना हुआ था; जिस पर तीस कोठरियाँ बनी थीं।


फिर फाटकों के पास के खम्भों के निकट द्वार समेत कोठरी थी, जहाँ होमबलि धोया जाता था।


फिर वह पुरुष मुझे बाहरी आँगन में उत्तर की ओर ले गया, और मुझे उन दो कोठरियों के पास लाया जो भवन के आँगन के सामने और उसके उत्तर की ओर थीं।


भीतरी आँगन के बीस हाथ सामने और बाहरी आँगन के फर्श के सामने तीनों महलों में छज्जे थे।