यहेजकेल 1:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जीवधारियों का चलना फिरना बिजली का सा था। पवित्र बाइबल वे प्राणी बिजली की तरह तेजी से पीछे को और आगे को दौड़ते थे! Hindi Holy Bible और जीवधारियों का चलना-फिरना बिजली का सा था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जीवधारी बिजली की चमक के समान इधर-उधर कौंध रहे थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जीवधारियों का चलना–फिरना बिजली का सा था। सरल हिन्दी बाइबल वे प्राणी बिजली की चमक समान तेजी से इधर-उधर हो रहे थे. |
तब वह पुरुष गब्रिएल जिसे मैंने उस समय देखा जब मुझे पहले दर्शन हुआ था, उसने वेग से उड़ने की आज्ञा पाकर, साँझ के अन्नबलि के समय मुझ को छू लिया; और मुझे समझाकर मेरे साथ बातें करने लगा। (लूका 1:19)
क्योंकि किसने छोटी बातों का दिन तुच्छ जाना है? यहोवा अपनी इन सातों आँखों से सारी पृथ्वी पर दृष्टि करके साहुल को जरुब्बाबेल के हाथ में देखेगा, और आनन्दित होगा।” (नीति. 15:3)
“क्योंकि जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्चिम तक चमकती जाती है, वैसा ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा।
और वह तुरही के बड़े शब्द के साथ, अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा, और वे आकाश के इस छोर से उस छोर तक, चारों दिशा से उसके चुने हुओं को इकट्ठा करेंगे।
उस समय वह अपने स्वर्गदूतों को भेजकर, पृथ्वी के इस छोर से आकाश के उस छोर तक चारों दिशाओं से अपने चुने हुए लोगों को इकट्ठा करेगा। (व्यव. 30:4, मत्ती 24:31)
क्योंकि जैसे बिजली आकाश की एक छोर से कौंधकर आकाश की दूसरी छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा।