ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 7:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यहोवा ने आहाज से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा ने आहाज से अपनी बात जारी रखते हुए कहा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यहोवा ने आहाज से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु ने यशायाह के द्वारा राजा आहाज से पुन: कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यहोवा ने आहाज से कहा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब याहवेह ने आहाज़ से कहा,

अध्याय देखें



यशायाह 7:10
8 क्रॉस रेफरेंस  

रमल्याह के पुत्र पेकह के राज्य के सत्रहवें वर्ष में यहूदा के राजा योताम का पुत्र आहाज राज्य करने लगा।


व्यर्थ अन्नबलि फिर मत लाओ; धूप से मुझे घृणा है। नये चाँद और विश्रामदिन का मानना, और सभाओं का प्रचार करना, यह मुझे बुरा लगता है। महासभा के साथ ही साथ अनर्थ काम करना मुझसे सहा नहीं जाता।


तुम बलवा कर करके क्यों अधिक मार खाना चाहते हो? तुम्हारा सिर घावों से भर गया, और तुम्हारा हृदय दुःख से भरा है।


उस समय इस्राएल के बचे हुए लोग और याकूब के घराने के भागे हुए, अपने मारनेवाले पर फिर कभी भरोसा न रखेंगे, परन्तु यहोवा जो इस्राएल का पवित्र है, उसी पर वे सच्चाई से भरोसा रखेंगे।


“अपने परमेश्वर यहोवा से कोई चिन्ह माँग; चाहे वह गहरे स्थान का हो, या ऊपर आकाश का हो।”


यदि तुम लोग इस बात पर विश्वास न करो; तो निश्चय तुम स्थिर न रहोगे।’”


यहोवा ने फिर मुझसे कहा,


और अब वे लोग पाप पर पाप बढ़ाते जाते हैं, और अपनी बुद्धि से चाँदी ढालकर ऐसी मूरतें बनाते हैं जो कारीगरों ही से बनीं। उन्हीं के विषय लोग कहते हैं, जो नरमेध करें, वे बछड़ों को चूमें!