यशायाह 10:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या उसी प्रकार मैं यरूशलेम से और उसकी मूरतों से भी न करूँ?” पवित्र बाइबल मैंने शोमरोन और उसकी मूर्तियों को पराजित कर दिया। मैं यरूशलेम और उसकी मूर्तियों को भी जिन्हें उसके लोगों ने बनाया है पराजित कर दूँगा।’” Hindi Holy Bible क्या उसी प्रकार मैं यरूशलेम से और उसकी मूरतों से भी न करूं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जैसा मैंने सामरी नगर और उसकी मूर्तियों के साथ व्यवहार किया था, वैसा ही व्यवहार मैं यरूशलेम और उसकी मूर्तियों के साथ करूंगा।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या उसी प्रकार मैं यरूशलेम से और उसकी मूरतों से भी न करूँ?” सरल हिन्दी बाइबल क्या मैं येरूशलेम और उसकी मूर्तियों के साथ वही करूंगा जैसा मैंने शमरिया और उसकी मूर्तियों के साथ किया था?’ ” |
उनका देश मूरतों से भरा है; वे अपने हाथों की बनाई हुई वस्तुओं को जिन्हें उन्होंने अपनी उँगलियों से संवारा है, दण्डवत् करते हैं।
हे हमारे परमेश्वर यहोवा, तेरे सिवाय और स्वामी भी हम पर प्रभुता करते थे, परन्तु तेरी कृपा से हम केवल तेरे ही नाम का गुणानुवाद करेंगे।
ऐसा न हो कि हिजकिय्याह यह कहकर तुम को बहकाए कि यहोवा हमको बचाएगा। क्या और जातियों के देवताओं ने अपने-अपने देश को अश्शूर के राजा के हाथ से बचाया है?
और उनके देवताओं को आग में झोंका है; क्योंकि वे ईश्वर न थे, वे केवल मनुष्यों की कारीगरी, काठ और पत्थर ही थे; इस कारण वे उनको नाश कर सके। (भज. 115:4-8, गला. 4:8)
तेरी बड़ी बहन सामरिया है, जो अपनी पुत्रियों समेत तेरी बाईं ओर रहती है, और तेरी छोटी बहन, जो तेरी दाहिनी ओर रहती है वह पुत्रियों समेत सदोम है।