वह लोगों को विदा करके, प्रार्थना करने को अलग पहाड़ पर चढ़ गया; और साँझ को वह वहाँ अकेला था।
मरकुस 6:46 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उन्हें विदा करके पहाड़ पर प्रार्थना करने को गया। पवित्र बाइबल उन्हें बिदा करके, प्रार्थना करने के लिये वह पहाड़ी पर चला गया। Hindi Holy Bible और उन्हें विदा करके पहाड़ पर प्रार्थना करने को गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब येशु उन्हें विदा कर पहाड़ी पर प्रार्थना करने चले गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्हें विदा करके वह पहाड़ पर प्रार्थना करने को गया। नवीन हिंदी बाइबल उन्हें विदा करके वह प्रार्थना करने पहाड़ पर चला गया। सरल हिन्दी बाइबल उन्हें विदा करने के बाद वह प्रार्थना के लिए पर्वत पर चले गए. |
वह लोगों को विदा करके, प्रार्थना करने को अलग पहाड़ पर चढ़ गया; और साँझ को वह वहाँ अकेला था।
परन्तु जब तू प्रार्थना करे, तो अपनी कोठरी में जा; और द्वार बन्द करके अपने पिता से जो गुप्त में है प्रार्थना कर; और तब तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
और भोर को दिन निकलने से बहुत पहले, वह उठकर निकला, और एक जंगली स्थान में गया और वहाँ प्रार्थना करने लगा।
और उन दिनों में वह पहाड़ पर प्रार्थना करने को निकला, और परमेश्वर से प्रार्थना करने में सारी रात बिताई।
अतः पौलुस बहुत दिन तक वहाँ रहा, फिर भाइयों से विदा होकर किंख्रिया में इसलिए सिर मुँड़ाया, क्योंकि उसने मन्नत मानी थी और जहाज पर सीरिया को चल दिया और उसके साथ प्रिस्किल्ला और अक्विला थे। (गिन. 6:18)
परन्तु यह कहकर उनसे विदा हुआ, “यदि परमेश्वर चाहे तो मैं तुम्हारे पास फिर आऊँगा।” तब इफिसुस से जहाज खोलकर चल दिया;
तो मेरे मन में चैन न मिला, इसलिए कि मैंने अपने भाई तीतुस को नहीं पाया; इसलिए उनसे विदा होकर मैं मकिदुनिया को चला गया।
और तुम इसी के लिये बुलाए भी गए हो क्योंकि मसीह भी तुम्हारे लिये दुःख उठाकर, तुम्हें एक आदर्श दे गया है कि तुम भी उसके पद-चिन्ह पर चलो।