वे कहते है “वह यहोवा पर भरोसा करता है, यहोवा उसको छुड़ाए, वह उसको उबारे क्योंकि वह उससे प्रसन्न है।” (भज. 91:14)
मरकुस 15:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्रूस पर से उतरकर अपने आपको बचा ले।” पवित्र बाइबल अब क्रूस पर से नीचे उतर और अपने आप को तो बचा ले!” Hindi Holy Bible इसी रीति से महायाजक भी, शास्त्रियों समेत, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्रूस से उतर कर अपने को बचा।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्रूस पर से उतर कर अपने आप को बचा ले।” नवीन हिंदी बाइबल क्रूस से उतरकर अपने आपको बचा।” सरल हिन्दी बाइबल बचा ले अपने आपको—उतर आ क्रूस से!” |
वे कहते है “वह यहोवा पर भरोसा करता है, यहोवा उसको छुड़ाए, वह उसको उबारे क्योंकि वह उससे प्रसन्न है।” (भज. 91:14)
और मार्ग में जानेवाले सिर हिला-हिलाकर और यह कहकर उसकी निन्दा करते थे, “वाह! मन्दिर के ढानेवाले, और तीन दिन में बनानेवाले! (भज. 22:7, भज. 109:25)
इसी तरह से प्रधान याजक भी, शास्त्रियों समेत, आपस में उपहास करके कहते थे; “इसने औरों को बचाया, पर अपने को नहीं बचा सकता।