यहोवा का अभिषिक्त जो हमारा प्राण था, और जिसके विषय हमने सोचा था कि अन्यजातियों के बीच हम उसकी शरण में जीवित रहेंगे, वह उनके खोदे हुए गड्ढों में पकड़ा गया।
मरकुस 14:46 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब उन्होंने उस पर हाथ डालकर उसे पकड़ लिया। पवित्र बाइबल फिर तूरंत उन्होंने उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया। Hindi Holy Bible तब उन्होंने उस पर हाथ डालकर उसे पकड़ लिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब लोगों ने येशु पर हाथ डाले और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब उन्होंने उस पर हाथ डालकर उसे पकड़ लिया। नवीन हिंदी बाइबल तब उन्होंने यीशु पर हाथ डाला और उसे पकड़ लिया। सरल हिन्दी बाइबल इस पर उन्होंने मसीह येशु को पकड़कर बांध लिया. |
यहोवा का अभिषिक्त जो हमारा प्राण था, और जिसके विषय हमने सोचा था कि अन्यजातियों के बीच हम उसकी शरण में जीवित रहेंगे, वह उनके खोदे हुए गड्ढों में पकड़ा गया।
उनमें से जो पास खड़े थे, एक ने तलवार खींचकर महायाजक के दास पर चलाई, और उसका कान उड़ा दिया।
उसी को, जब वह परमेश्वर की ठहराई हुई योजना और पूर्व ज्ञान के अनुसार पकड़वाया गया, तो तुम ने अधर्मियों के हाथ से उसे क्रूस पर चढ़वाकर मार डाला।
तब पलिश्तियों ने उसको पकड़कर उसकी आँखें फोड़ डालीं, और उसे गाज़ा को ले जा के पीतल की बेड़ियों से जकड़ दिया; और वह बन्दीगृह में चक्की पीसने लगा।