उसने गलील की झील के किनारे फिरते हुए दो भाइयों अर्थात् शमौन को जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रियास को झील में जाल डालते देखा; क्योंकि वे मछुए थे।
मरकुस 10:50 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह अपना बाहरी वस्त्र फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। पवित्र बाइबल वह अपना कोट फेंक कर उछल पड़ा और यीशु के पास आया। Hindi Holy Bible वह अपना कपड़ा फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अपनी चादर फेंक कर उछल पड़ा और येशु के पास आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह अपना कपड़ा फेंककर शीघ्र उठा, और यीशु के पास आया। नवीन हिंदी बाइबल तब वह अपना चोगा फेंककर उठ खड़ा हुआ और यीशु के पास आया। सरल हिन्दी बाइबल अंधा व्यक्ति बाहरी वस्त्र फेंक, उछलकर खड़ा हो गया तथा मसीह येशु के पास आ गया. |
उसने गलील की झील के किनारे फिरते हुए दो भाइयों अर्थात् शमौन को जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रियास को झील में जाल डालते देखा; क्योंकि वे मछुए थे।
तब यीशु ने ठहरकर कहा, “उसे बुलाओ।” और लोगों ने उस अंधे को बुलाकर उससे कहा, “धैर्य रख, उठ, वह तुझे बुलाता है।”
इस पर यीशु ने उससे कहा, “तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिये करूँ?” अंधे ने उससे कहा, “हे रब्बी, यह कि मैं देखने लगूँ।”
इस कारण जबकि गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हमको घेरे हुए है, तो आओ, हर एक रोकनेवाली वस्तु, और उलझानेवाले पाप को दूर करके, वह दौड़ जिसमें हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें।