मत्ती 8:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब यीशु उस पहाड़ से उतरा, तो एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली। पवित्र बाइबल यीशु जब पहाड़ से नीचे उतरा तो बहुत बड़ा जन समूह उसके पीछे हो लिया। Hindi Holy Bible जब वह उस पहाड़ से उतरा, तो एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु पहाड़ी से उतरे। एक विशाल जनसमूह उनके पीछे हो लिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब वह उस पहाड़ से उतरा, तो एक बड़ी भीड़ उसके पीछे हो ली। नवीन हिंदी बाइबल जब यीशु पहाड़ से नीचे उतरा, तो एक बड़ी भीड़ उसके पीछे चल पड़ी, सरल हिन्दी बाइबल जब येशु पर्वत से उतरकर आए तब बड़ी भीड़ उनके पीछे-पीछे चलने लगी. |
और भीड़ पर भीड़ उसके पास आई, वे अपने साथ लँगड़ों, अंधों, गूँगों, टुण्डों, और बहुतों को लेकर उसके पास आए; और उन्हें उसके पाँवों पर डाल दिया, और उसने उन्हें चंगा किया।
और, एक कोढ़ी ने पास आकर उसे प्रणाम किया और कहा, “हे प्रभु यदि तू चाहे, तो मुझे शुद्ध कर सकता है।”
परन्तु उसकी चर्चा और भी फैलती गई, और बड़ी भीड़ उसकी सुनने के लिये और अपनी बीमारियों से चंगे होने के लिये इकट्ठी हुई।