हे सिय्योन बहुत ही मगन हो। हे यरूशलेम जयजयकार कर! क्योंकि तेरा राजा तेरे पास आएगा; वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर वरन् गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा। (मत्ती 21:5, यूह. 12:14,15)
मत्ती 21:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह इसलिए हुआ, कि जो वचन भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो: पवित्र बाइबल ऐसा इसलिये हुआ कि भविष्यवक्ता का यह वचन पूरा हो: Hindi Holy Bible यह इसलिये हुआ, कि जो वचन भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह इसलिए हुआ कि नबी का यह कथन पूरा हो जाए : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह इसलिये हुआ कि जो वचन भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा गया था, वह पूरा हो : नवीन हिंदी बाइबल यह इसलिए हुआ कि वह वचन जो भविष्यवक्ता के द्वारा कहा गया था, पूरा हो : सरल हिन्दी बाइबल यह घटना भविष्यवक्ता द्वारा की गई इस भविष्यवाणी की पूर्ति थी: |
हे सिय्योन बहुत ही मगन हो। हे यरूशलेम जयजयकार कर! क्योंकि तेरा राजा तेरे पास आएगा; वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर वरन् गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा। (मत्ती 21:5, यूह. 12:14,15)
यह सब कुछ इसलिए हुआ कि जो वचन प्रभु ने भविष्यद्वक्ता के द्वारा कहा था, वह पूरा हो (यशा. 7:14)
यदि तुम से कोई कुछ कहे, तो कहो, कि प्रभु को इनका प्रयोजन है: तब वह तुरन्त उन्हें भेज देगा।”
परन्तु यह सब इसलिए हुआ है, कि भविष्यद्वक्ताओं के वचन पूरे हों।” तब सब चेले उसे छोड़कर भाग गए।