वह उगकर छोटी फैलनेवाली अंगूर की लता हो गई जिसकी डालियाँ उसकी ओर झुकी, और उसकी जड़ उसके नीचे फैली; इस प्रकार से वह अंगूर की लता होकर कनखा फोड़ने और पत्तों से भरने लगी।
मत्ती 13:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब अंकुर निकले और बालें लगी, तो जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए। पवित्र बाइबल जब गेहूँ में अंकुर निकले और उस पर बालें आयीं तो खरपतवार भी दिखने लगी। Hindi Holy Bible जब अंकुर निकले और बालें लगीं, तो जंगली दाने भी दिखाई दिए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब अंकुर फूटा और बालें लगीं, तब जंगली बीज के पौधे भी दिखाई पड़े। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब अंकुर निकले और बालें लगीं, तो जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए। नवीन हिंदी बाइबल जब पौधा अंकुरित हुआ और बालें लगीं, तो जंगली पौधे भी दिखाई दिए। सरल हिन्दी बाइबल जब गेहूं के अंकुर फूटे और बालें आईं तब जंगली बीज के पौधे भी दिखाई दिए. |
वह उगकर छोटी फैलनेवाली अंगूर की लता हो गई जिसकी डालियाँ उसकी ओर झुकी, और उसकी जड़ उसके नीचे फैली; इस प्रकार से वह अंगूर की लता होकर कनखा फोड़ने और पत्तों से भरने लगी।
इस पर गृहस्थ के दासों ने आकर उससे कहा, ‘हे स्वामी, क्या तूने अपने खेत में अच्छा बीज न बोया था? फिर जंगली दाने के पौधे उसमें कहाँ से आए?’