भजन संहिता 93:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान है। पवित्र बाइबल समुद्र की पछाड़ खाती लहरे गरजती हैं, और वे शक्तिशाली हैं। किन्तु ऊपर वाला यहोवा अधिक शक्तिशाली है। Hindi Holy Bible महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) महासागर की प्रचण्ड लहरों से अधिक प्रचण्ड, ऊंचे पर विराजमान प्रभु शक्तिशाली है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक महान् है। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा महानदों के गर्जन से और महासागर की बड़ी तरंगों से भी अधिक महान है। सरल हिन्दी बाइबल विशालकाय लहरों की गर्जन से कहीं अधिक शक्तिशाली, उद्वेलित लहरों के प्रहार से कहीं अधिक प्रचंड हैं, महान सर्वशक्तिमान याहवेह. |
तू जो समुद्र का महाशब्द, उसकी तरंगों का महाशब्द, और देश-देश के लोगों का कोलाहल शान्त करता है; (मत्ती 8:26, यशा. 17:12,13)
क्योंकि आकाशमण्डल में यहोवा के तुल्य कौन ठहरेगा? बलवन्तों के पुत्रों में से कौन है जिसके साथ यहोवा की उपमा दी जाएगी?
यहोवा की यह वाणी है, क्या तुम लोग मेरा भय नहीं मानते? क्या तुम मेरे सम्मुख नहीं थरथराते? मैंने रेत को समुद्र की सीमा ठहराकर युग-युग का ऐसा बाँध ठहराया कि वह उसे पार न कर सके; और चाहे उसकी लहरें भी उठें, तो भी वे प्रबल न हो सके, या जब वे गरजें तो भी उसको न पार कर सके।