क्योंकि तू बलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं देता; होमबलि से भी तू प्रसन्न नहीं होता।
भजन संहिता 50:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं तुझ पर तेरे बलियों के विषय दोष नहीं लगाता, तेरे होमबलि तो नित्य मेरे लिये चढ़ते हैं। पवित्र बाइबल मुझको तुम्हारी बलियों से शिकायत नहीं। इस्राएल के लोगों, तुम सदा होमबलियाँ मुझे चढ़ाते रहो। तुम मुझे हर दिन अर्पित करो। Hindi Holy Bible मैं तुझ पर तेरे मेल बलियों के विषय दोष नहीं लगाता, तेरे होमबलि तो नित्य मेरे लिये चढ़ते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं तेरी भिन्न-भिन्न बलि के लिए तेरी भत्र्सना नहीं करता; तेरी अग्निबलि तो मेरे समक्ष निरन्तर विद्यमान है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं तुझ पर तेरे मेलबलियों के विषय में दोष नहीं लगाता, तेरे होमबलि तो नित्य मेरे लिये चढ़ते हैं। नवीन हिंदी बाइबल मैं तेरी बलियों के लिए तुझे नहीं फटकारता, तेरी होमबलियाँ तो निरंतर मेरे सम्मुख रहती हैं। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारी बलियों के कारण मैं तुम्हें डांट नहीं रहा और न मैं तुम्हारी अग्निबलियों की आलोचना कर रहा हूं, जो नित मुझे अर्पित की जा रही हैं. |
क्योंकि तू बलि से प्रसन्न नहीं होता, नहीं तो मैं देता; होमबलि से भी तू प्रसन्न नहीं होता।
क्योंकि मैं बलिदान से नहीं, स्थिर प्रेम ही से प्रसन्न होता हूँ, और होमबलियों से अधिक यह चाहता हूँ कि लोग परमेश्वर का ज्ञान रखें। (मत्ती 9:13, मत्ती. 12:7, मर. 12:33)