वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके परों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी।
भजन संहिता 35:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ढाल और भाला लेकर मेरी सहायता करने को खड़ा हो। पवित्र बाइबल हे यहोवा, कवच और ढाल धारण कर, खड़ा हो और मेरी रक्षा कर। Hindi Holy Bible ढाल और भाला लेकर मेरी सहायता करने को खड़ा हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू कवच और ढाल संभाल, और मेरी सहायता के लिए उठ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ढाल और भाला लेकर मेरी सहायता करने को खड़ा हो। नवीन हिंदी बाइबल ढाल और कवच लेकर मेरी सहायता के लिए उठ खड़ा हो। सरल हिन्दी बाइबल ढाल और कवच के साथ; मेरी सहायता के लिए आ जाइए. |
वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके परों के नीचे शरण पाएगा; उसकी सच्चाई तेरे लिये ढाल और झिलम ठहरेगी।
वे दूर देश से, आकाश के छोर से आए हैं, हाँ, यहोवा अपने क्रोध के हथियारों समेत सारे देश को नाश करने के लिये आया है।
यहोवा वीर के समान निकलेगा और योद्धा के समान अपनी जलन भड़काएगा, वह ऊँचे शब्द से ललकारेगा और अपने शत्रुओं पर जयवन्त होगा।