ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 30:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब मैं कब्र में चला जाऊँगा तब मेरी मृत्यु से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरा धन्यवाद कर सकती है? क्या वह तेरी विश्वसनीयता का प्रचार कर सकती है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैंने कहा, “परमेश्वर क्या यह अच्छा है कि मैं मर जाऊँ और कब्र के भीतर नीचे चला जाऊँ मरे हुए जन तो मिट्टी में लेटे रहते हैं, वे तेरे नेक की स्तुति जो सदा सदा बनी रहती है नहीं करते।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब मैं कब्र में चला जाऊंगा तब मेरे लोहू से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरा धन्यवाद कर सकती है? क्या वह तेरी सच्चाई का प्रचार कर सकती है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“क्‍या लाभ मेरी मृत्‍यु से? यदि मैं मृतक-लोक में जाऊं तो क्‍या मैं, मृत व्यक्‍ति तेरी स्‍तुति कर सकूंगा; क्‍या मैं तेरे सत्‍य की घोषणा कर पाऊंगा?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब मैं क़ब्र में चला जाऊँगा तब मेरे लहू से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरा धन्यवाद कर सकती है? क्या वह तेरी सच्‍चाई का प्रचार कर सकती है?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मेरी मृत्यु से या मेरे कब्र में चले जाने से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरी प्रशंसा करेगी? क्या वह तेरी सच्‍चाई का वर्णन करेगी?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“क्या लाभ होगा मेरी मृत्यु से, मेरे अधोलोक में जाने से? क्या मिट्टी आपकी स्तुति करेगी? क्या वह आपकी सच्चाई की साक्ष्य देगी?

अध्याय देखें



भजन संहिता 30:9
7 क्रॉस रेफरेंस  

मैं न मरूँगा वरन् जीवित रहूँगा, और परमेश्वर के कामों का वर्णन करता रहूँगा।


क्योंकि मृत्यु के बाद तेरा स्मरण नहीं होता; अधोलोक में कौन तेरा धन्यवाद करेगा?


मैंने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझसे हुआ।


जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जानेवाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है।


क्योंकि अधोलोक तेरा धन्यवाद नहीं कर सकता, न मृत्यु तेरी स्तुति कर सकती है; जो कब्र में पड़ें वे तेरी सच्चाई की आशा नहीं रख सकते