हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; मेरे गिड़गिड़ाने की ओर कान लगा! तू जो सच्चा और धर्मी है, इसलिए मेरी सुन ले,
भजन संहिता 30:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, सुन, मुझ पर दया कर; हे यहोवा, तू मेरा सहायक हो। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन और मुझ पर करुणा कर! हे यहोवा, मेरी सहायता कर!” Hindi Holy Bible हे यहोवा, सुन, मुझ पर अनुग्रह कर; हे यहोवा, तू मेरा सहायक हो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, मेरी विनती सुन; मुझ पर अनुग्रह कर। प्रभु, मेरी सहायता कर।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, सुन, मुझ पर अनुग्रह कर; हे यहोवा, तू मेरा सहायक हो। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा सुन, मुझ पर अनुग्रह कर! हे यहोवा, तू मेरा सहायक हो! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, मेरी विनती सुनिए, मुझ पर कृपा कीजिए; याहवेह, मेरी सहायता कीजिए.” |
हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन; मेरे गिड़गिड़ाने की ओर कान लगा! तू जो सच्चा और धर्मी है, इसलिए मेरी सुन ले,
हे यहोवा, मेरा शब्द सुन, मैं पुकारता हूँ, तू मुझ पर दया कर और मुझे उत्तर दे। (भज. 130:2-4, भज. 13:3)
यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिए मेरा हृदय प्रफुल्लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूँगा।
मैं कराहते-कराहते थक गया; मैं अपनी खाट आँसुओं से भिगोता हूँ; प्रति रात मेरा बिछौना भीगता है।