भजन संहिता 25:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे हृदय का क्लेश बढ़ गया है, तू मुझ को मेरे दुःखों से छुड़ा ले। पवित्र बाइबल मेरी विपतियों से मुझको मुक्त कर। मेरी समस्या सुलझाने की सहायता कर। Hindi Holy Bible मेरे हृदय का क्लेश बढ़ गया है, तू मुझ को मेरे दु:खों से छुड़ा ले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे हृदय का क्लेश कितना बढ़ गया है; मुझे संकट से मुक्त कर, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे हृदय का क्लेश बढ़ गया है, तू मुझ को मेरे दु:खों से छुड़ा ले। नवीन हिंदी बाइबल मेरे हृदय की वेदनाएँ बढ़ गई हैं; तू मुझे मेरे दुःखों से छुड़ा ले। सरल हिन्दी बाइबल मेरे हृदय का संताप बढ़ गया है, मुझे मेरी यातनाओं से बचा लीजिए. |
धर्मी पर बहुत सी विपत्तियाँ पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सबसे मुक्त करता है। (नीति. 24:16, 2 तीमु. 3:11)
तेरी जलधाराओं का शब्द सुनकर जल, जल को पुकारता है; तेरी सारी तरंगों और लहरों में मैं डूब गया हूँ।