ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 19:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दिन से दिन बातें करता है, और रात को रात ज्ञान सिखाती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हर नया दिन उसकी नयी कथा कहता है, और हर रात परमेश्वर की नयी—नयी शक्तियों को प्रकट करता हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दिन से दिन बातें करता है, और रात को रात ज्ञान सिखाती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दिन से दिन निरन्‍तर वार्तालाप करता है, और रात, रात को ज्ञान प्रदान करती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दिन से दिन बातें करता है, और रात को रात ज्ञान सिखाती है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वे दिन प्रतिदिन बात करते हैं, और रात प्रतिरात ज्ञान सिखाते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हर एक दिन आगामी दिन से इस विषय में वार्तालाप करता है; हर एक रात्रि आगामी रात्रि को ज्ञान की शक्ति प्रगट करती है.

अध्याय देखें



भजन संहिता 19:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

फिर परमेश्वर ने कहा, “जल के बीच एक ऐसा अन्तर हो कि जल दो भाग हो जाए।”


तब परमेश्वर ने एक अन्तर करके उसके नीचे के जल और उसके ऊपर के जल को अलग-अलग किया; और वैसा ही हो गया।


अब से जब तक पृथ्वी बनी रहेगी, तब तक बोने और काटने के समय, ठंडा और तपन, धूपकाल और शीतकाल, दिन और रात, निरन्तर होते चले जाएँगे।”


हे जवानों और कुमारियों, हे पुरनियों और बालकों!


यहोवा की स्तुति करो! परमेश्वर के पवित्रस्थान में उसकी स्तुति करो; उसकी सामर्थ्य से भरे हुए आकाशमण्डल में उसकी स्तुति करो!


दिन तेरा है रात भी तेरी है; सूर्य और चन्द्रमा को तूने स्थिर किया है।


तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?


जीवित, हाँ जीवित ही तेरा धन्यवाद करता है, जैसा मैं आज कर रहा हूँ; पिता तेरी सच्चाई का समाचार पुत्रों को देता है।