ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 18:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मैं उसके सम्मुख सिद्ध बना रहा, और अधर्म से अपने को बचाए रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

स्वयं को मैं उसके सामने पवित्र रखता हूँ और अबोध बना रहता हूँ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मैं उसके सम्मुख सिद्ध बना रहा, और अधर्म से अपने को बचाए रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं उसके सम्‍मुख निर्दोष रहा; मैंने अपने को अपराधों से बचाए रखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं उसके सम्मुख सिद्ध बना रहा, और अधर्म से अपने को बचाए रहा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मैं उसकी दृष्‍टि में निर्दोष था, और मैंने अधर्म से अपने को बचाए रखा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं उनके सामने निर्दोष बना रहा, दोष भाव मुझसे दूर ही दूर रहा.

अध्याय देखें



भजन संहिता 18:23
9 क्रॉस रेफरेंस  

और हे मेरे परमेश्वर! मैं जानता हूँ कि तू मन को जाँचता है और सिधाई से प्रसन्न रहता है; मैंने तो यह सब कुछ मन की सिधाई और अपनी इच्छा से दिया है; और अब मैंने आनन्द से देखा है, कि तेरी प्रजा के लोग जो यहाँ उपस्थित हैं, वह अपनी इच्छा से तेरे लिये भेंट देते हैं।


क्योंकि यहोवा धर्मी है, वह धार्मिकता के ही कामों से प्रसन्न रहता है; धर्मी जन उसका दर्शन पाएँगे।


मैंने सच्चाई का मार्ग चुन लिया है, तेरे नियमों की ओर मैं चित्त लगाए रहता हूँ।


यदि तू मेरे हृदय को जाँचता; यदि तू रात को मेरा परीक्षण करता, यदि तू मुझे परखता तो कुछ भी खोटापन नहीं पाता; मेरे मुँह से अपराध की बात नहीं निकलेगी।


बुराई को छोड़ भलाई कर; और तू सर्वदा बना रहेगा।


यहोवा एक-एक को अपने-अपने धार्मिकता और सच्चाई का फल देगा; देख, आज यहोवा ने तुझको मेरे हाथ में कर दिया था, परन्तु मैंने यहोवा के अभिषिक्त पर अपना हाथ उठाना उचित न समझा।