हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!
भजन संहिता 150:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जितने प्राणी हैं सब के सब यहोवा की स्तुति करें! यहोवा की स्तुति करो! पवित्र बाइबल हे जीवों! यहोवा की स्तुति करो! यहोवा की प्रशंसा करो! Hindi Holy Bible जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) समस्त प्राणी प्रभु की स्तुति करें! प्रभु की स्तुति करो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जितने प्राणी हैं सब के सब याह की स्तुति करें! याह की स्तुति करो*! नवीन हिंदी बाइबल सब प्राणी याह की स्तुति करें। याह की स्तुति करो! सरल हिन्दी बाइबल हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो! |
हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!
मैं यहोवा की स्तुति करूँगा, और सारे प्राणी उसके पवित्र नाम को सदा सर्वदा धन्य कहते रहें।
यहोवा के नाम की स्तुति करो, क्योंकि केवल उसी का नाम महान है; उसका ऐश्वर्य पृथ्वी और आकाश के ऊपर है।
फिर मैंने स्वर्ग में, और पृथ्वी पर, और पृथ्वी के नीचे, और समुद्र की सब रची हुई वस्तुओं को, और सब कुछ को जो उनमें हैं, यह कहते सुना, “जो सिंहासन पर बैठा है, उसकी, और मेम्ने की स्तुति, और आदर, और महिमा, और राज्य, युगानुयुग रहे।”