जंगल और उसमें की बस्तियाँ और केदार के बसे हुए गाँव जयजयकार करें; सेला के रहनेवाले जयजयकार करें, वे पहाड़ों की चोटियों पर से ऊँचे शब्द से ललकारें।
भजन संहिता 148:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे पहाड़ों और सब टीलों, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों! पवित्र बाइबल परमेश्वर ने पर्वतों और पहाड़ों को बनाया, फलदार पेड़ और देवदार के वृक्ष उसी ने रचे हैं। Hindi Holy Bible हे पहाड़ों और सब टीलो, हे फलदाई वृक्षों और सब देवदारों! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ पर्वत एवं समस्त घाटियो! ओ फलवान वृक्षो तथा देवदारो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे पहाड़ो और सब टीलो, हे फलदाई वृक्षो और सब देवदारो! नवीन हिंदी बाइबल हे पर्वतो और पहाड़ियो, हे फलवंत वृक्षो और देवदार के सब वृक्षो, सरल हिन्दी बाइबल पर्वत और पहाड़ियां, फलदायी वृक्ष तथा सभी देवदार, |
जंगल और उसमें की बस्तियाँ और केदार के बसे हुए गाँव जयजयकार करें; सेला के रहनेवाले जयजयकार करें, वे पहाड़ों की चोटियों पर से ऊँचे शब्द से ललकारें।
हे आकाश ऊँचे स्वर से गा, क्योंकि यहोवा ने यह काम किया है; हे पृथ्वी के गहरे स्थानों, जयजयकार करो; हे पहाड़ों, हे वन, हे वन के सब वृक्षों, गला खोलकर ऊँचे स्वर से गाओ! क्योंकि यहोवा ने याकूब को छुड़ा लिया है और इस्राएल में महिमावान होगा। (भज. 69:34,35, यशा. 49:13)
हे आकाश जयजयकार कर, हे पृथ्वी, मगन हो; हे पहाड़ों, गला खोलकर जयजयकार करो! क्योंकि यहोवा ने अपनी प्रजा को शान्ति दी है और अपने दीन लोगों पर दया की है। (भज. 96:11-13, यिर्म. 31:13)