ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 148:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे वन-पशुओं और सब घरेलू पशुओं, हे रेंगनेवाले जन्तुओं और हे पक्षियों!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर ने सारे बनैले पशु और सब मवेशी रचे हैं। रेंगने वाले जीव और पक्षियों को उसने बनाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे वन- पशुओं और सब घरैलू पशुओं, हे रेंगने वाले जन्तुओं और हे पक्षियों!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ पशुओं, और पालतू जानवरो, ओ रेंगनेवाले जन्‍तुओ, ओ उड़नेवाले पक्षियो! प्रभु की स्‍तुति करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे वन–पशुओ और सब घरेलू पशुओ, हे रेंगनेवाले जन्तुओ और हे पक्षियो!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे वनपशुओ और सब घरेलू पशुओ, हे रेंगनेवाले जंतुओ और हे उड़नेवाले पक्षियो,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वन्य पशु और पालतू पशु, रेंगते जंतु और उड़ते पक्षी,

अध्याय देखें



भजन संहिता 148:10
7 क्रॉस रेफरेंस  

और उनके संग एक-एक जाति के सब जंगली पशु, और एक-एक जाति के सब घरेलू पशु, और एक-एक जाति के सब पृथ्वी पर रेंगनेवाले, और एक-एक जाति के सब उड़नेवाले पक्षी, जहाज में गए।


हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!


जितने प्राणी हैं सब के सब यहोवा की स्तुति करें! यहोवा की स्तुति करो!


गीदड़ और शुतुर्मुर्ग आदि जंगली जन्तु मेरी महिमा करेंगे; क्योंकि मैं अपनी चुनी हुई प्रजा के पीने के लिये जंगल में जल और निर्जल देश में नदियाँ बहाऊँगा।


अर्थात् इस्राएल के ऊँचे पर्वत पर लगाऊँगा; तब वह डालियाँ फोड़कर बलवन्त और उत्तम देवदार बन जाएगा, और उसके नीचे अर्थात् उसकी डालियों की छाया में भाँति-भाँति के सब पक्षी बसेरा करेंगे। (भज. 92:12)