वह तो ऐसे बड़े काम करता है जिनकी थाह नहीं लगती, और इतने आश्चर्यकर्म करता है, जो गिने नहीं जाते।
भजन संहिता 118:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। पवित्र बाइबल यहोवा ने इसे घटित किया और हम तो सोचते हैं यह अद्भुत है! Hindi Holy Bible यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह कार्य प्रभु का है, और यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। नवीन हिंदी बाइबल यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, और यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। सरल हिन्दी बाइबल यह कार्य याहवेह का है, हमारी दृष्टि में अद्भुत. |
वह तो ऐसे बड़े काम करता है जिनकी थाह नहीं लगती, और इतने आश्चर्यकर्म करता है, जो गिने नहीं जाते।
यह भी सेनाओं के यहोवा की ओर से नियुक्त हुआ है, वह अद्भुत युक्तिवाला और महाबुद्धिमान है।
‘हे निन्दा करनेवालों, देखो, और चकित हो, और मिट जाओ; क्योंकि मैं तुम्हारे दिनों में एक काम करता हूँ; ऐसा काम, कि यदि कोई तुम से उसकी चर्चा करे, तो तुम कभी विश्वास न करोगे।’” (हब. 1:5)
जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना का साहस देखा, और यह जाना कि ये अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं, तो अचम्भा किया; फिर उनको पहचाना, कि ये यीशु के साथ रहे हैं।