यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है; मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं शरणागत हूँ, वह मेरी ढाल और मेरी उद्धार का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है। (इब्रा. 2:13)
भजन संहिता 118:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है। पवित्र बाइबल यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है। Hindi Holy Bible परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मेरी शक्ति है; वह मेरा गीत है; वह मेरा उद्धार है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परमेश्वर मेरा बल और भजन का विषय है; वह मेरा उद्धार ठहरा है। नवीन हिंदी बाइबल याह मेरा बल और मेरा गीत है, वह मेरा उद्धार भी ठहरा है। सरल हिन्दी बाइबल मेरा बल और मेरा गीत याहवेह हैं; वे मेरा उद्धार बन गए हैं. |
यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है; मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं शरणागत हूँ, वह मेरी ढाल और मेरी उद्धार का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है। (इब्रा. 2:13)
यहोवा मेरी ज्योति और मेरा उद्धार है; मैं किस से डरूँ? यहोवा मेरे जीवन का दृढ़ गढ़ ठहरा है, मैं किसका भय खाऊँ?
देखो “परमेश्वर मेरा उद्धार है, मैं भरोसा रखूँगा और न थरथराऊँगा; क्योंकि प्रभु यहोवा मेरा बल और मेरे भजन का विषय है, और वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है।” (भज. 118:14, निर्ग. 15:2)
परन्तु इस्राएल यहोवा के द्वारा युग-युग का उद्धार पाएगा; तुम युग-युग वरन् अनन्तकाल तक न तो कभी लज्जित और न कभी व्याकुल होंगे। (रोम. 10:11, योए. 2:26,27, इब्रा. 5:9)