भजन संहिता 106:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने मरीबा के सोते के पास भी यहोवा का क्रोध भड़काया, और उनके कारण मूसा की हानि हुई; पवित्र बाइबल मरीब में लोग भड़क उठे और उन्होंने मूसा से बुरा काम कराया। Hindi Holy Bible उन्होंने मरीबा के सोते के पास भी यहोवा का क्रोध भड़काया, और उनके कारण मूसा की हानि हुई; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने मरीबा के झरने पर प्रभु को क्रोधित किया, और उनके कारण मूसा का अनिष्ट हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने मरीबा के सोते के पास भी यहोवा का क्रोध भड़काया, और उनके कारण मूसा की हानि हुई; नवीन हिंदी बाइबल उन्होंने मरीबा नामक सोते के पास यहोवा को क्रोध दिलाया। उनके कारण मूसा की हानि हुई, सरल हिन्दी बाइबल मेरिबाह जलाशय के निकट उन्होंने याहवेह के कोप को भड़काया, उनके कारण मोशेह पर संकट आ पड़ा, |
तूने संकट में पड़कर पुकारा, तब मैंने तुझे छुड़ाया; बादल गरजने के गुप्त स्थान में से मैंने तेरी सुनी, और मरीबा नामक सोते के पास तेरी परीक्षा की। (सेला)
और मूसा ने उस स्थान का नाम मस्सा और मरीबा रखा, क्योंकि इस्राएलियों ने वहाँ वाद-विवाद किया था, और यहोवा की परीक्षा यह कहकर की, “क्या यहोवा हमारे बीच है या नहीं?”
परन्तु यहोवा तुम्हारे कारण मुझसे रुष्ट हो गया, और मेरी न सुनी; किन्तु यहोवा ने मुझसे कहा, ‘बस कर; इस विषय में फिर कभी मुझसे बातें न करना।
फिर तुम्हारे कारण यहोवा ने मुझसे क्रोध करके यह शपथ खाई, ‘तू यरदन पार जाने न पाएगा, और जो उत्तम देश इस्राएलियों का परमेश्वर यहोवा उन्हें उनका निज भाग करके देता है, उसमें तू प्रवेश करने न पाएगा।’