ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 102:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मैं पड़ा-पड़ा जागता रहता हूँ और गौरे के समान हो गया हूँ जो छत के ऊपर अकेला बैठता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं सो नहीं पाता मैं उस अकेले पक्षी सा हो गया हूँ, जो धत पर हो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मैं पड़ा पड़ा जागता रहता हूं और गौरे के समान हो गया हूं जो छत के ऊपर अकेला बैठता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं जागता रहता हूँ; मैं छत पर एकाकी गौरे के समान हो गया हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मैं पड़ा पड़ा जागता रहता हूँ और गौरे के समान हो गया हूँ जो छत के ऊपर अकेला बैठता है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मैं लेटा हुआ जागता रहता हूँ; मैं छत की अकेली गौरैया के समान हो गया हूँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं सो नहीं पाता, मैं छत के एकाकी पक्षी-सा हो गया हूं.

अध्याय देखें



भजन संहिता 102:7
9 क्रॉस रेफरेंस  

मैं गीदड़ों का भाई और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ।


पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, हाँ, पहरुए जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मैं यहोवा को अपने प्राणों से चाहता हूँ।


हे मेरे परमेश्वर, मैं दिन को पुकारता हूँ परन्तु तू उत्तर नहीं देता; और रात को भी मैं चुप नहीं रहता।


मेरे मित्र और मेरे संगी मेरी विपत्ति में अलग हो गए, और मेरे कुटुम्बी भी दूर जा खड़े हुए। (भज. 31:11, लूका 23:49)


तू मुझे झपकी लगने नहीं देता; मैं ऐसा घबराया हूँ कि मेरे मुँह से बात नहीं निकलती।