भजन संहिता 101:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 टेढ़ा स्वभाव मुझसे दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूँगा भी नहीं। पवित्र बाइबल मैं सच्चा रहूँगा। मैं बुरे काम नहीं करूँगा। Hindi Holy Bible टेढ़ा स्वभाव मुझ से दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूंगा भी नहीं॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हृदय की कुटिलता मुझ से दूर रहेगी; मैं बुराई से अनजान रहूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) टेढ़ा स्वभाव मुझ से दूर रहेगा; मैं बुराई को जानूँगा भी नहीं। नवीन हिंदी बाइबल हृदय की कुटिलता मुझसे दूर रहेगी, मैं बुराई से अनजान रहूँगा। सरल हिन्दी बाइबल कुटिल हृदय मुझसे दूर रहेगा; बुराई से मेरा कोई संबंध न होगा. |
हे सब अनर्थकारियों मेरे पास से दूर हो; क्योंकि यहोवा ने मेरे रोने का शब्द सुन लिया है। (मत्ती 7:23, लूका 13:27)
जो मन के टेढ़े हैं, उनसे यहोवा को घृणा आती है, परन्तु वह खरी चालवालों से प्रसन्न रहता है।
धर्मी लोग कुटिल मनुष्य से घृणा करते हैं और दुष्ट जन भी सीधी चाल चलनेवाले से घृणा करता है।
क्योंकि यहोवा कुटिल मनुष्य से घृणा करता है, परन्तु वह अपना भेद सीधे लोगों पर प्रगट करता है।
यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। घमण्ड और अहंकार, बुरी चाल से, और उलट-फेर की बात से मैं बैर रखती हूँ।
तब मैं उनसे खुलकर कह दूँगा, ‘मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे कुकर्म करनेवालों, मेरे पास से चले जाओ।’ (लूका 13:27)
तो भी परमेश्वर की पक्की नींव बनी रहती है, और उस पर यह छाप लगी है: “प्रभु अपनों को पहचानता है,” और “जो कोई प्रभु का नाम लेता है, वह अधर्म से बचा रहे।” (नहू. 1:7)