आपस में एक सा मन रखो; अभिमानी न हो; परन्तु दीनों के साथ संगति रखो; अपनी दृष्टि में बुद्धिमान न हो। (नीति. 3:7, यशा. 5:21)
फिलिप्पियों 3:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए जहाँ तक हम पहुँचे हैं, उसी के अनुसार चलें। पवित्र बाइबल जिस सत्य तक हम पहुँच चुके हैं, हमें उसी पर चलते रहना चाहिए। Hindi Holy Bible सो जहां तक हम पहुंचे हैं, उसी के अनुसार चलें॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो भी हो, जहाँ तक हम पहुँच चुके हैं, उस पर हम दृढ़ रहें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये जहाँ तक हम पहुँचे हैं, उसी के अनुसार चलें। नवीन हिंदी बाइबल फिर भी जहाँ तक हम पहुँचे हैं, उसके अनुसार चलें। सरल हिन्दी बाइबल फिर भी हमारा स्वभाव उसी नमूने के अनुसार हो, जहां तक हम पहुंच चुके हैं. |
आपस में एक सा मन रखो; अभिमानी न हो; परन्तु दीनों के साथ संगति रखो; अपनी दृष्टि में बुद्धिमान न हो। (नीति. 3:7, यशा. 5:21)
धीरज, और प्रोत्साहन का दाता परमेश्वर तुम्हें यह वरदान दे, कि मसीह यीशु के अनुसार आपस में एक मन रहो।
केवल इतना करो कि तुम्हारा चाल-चलन मसीह के सुसमाचार के योग्य हो कि चाहे मैं आकर तुम्हें देखूँ, चाहे न भी आऊँ, तुम्हारे विषय में यह सुनूँ कि तुम एक ही आत्मा में स्थिर हो, और एक चित्त होकर सुसमाचार के विश्वास के लिये परिश्रम करते रहते हो।
इसलिए स्मरण कर, कि तूने किस रीति से शिक्षा प्राप्त की और सुनी थी, और उसमें बना रह, और मन फिरा: और यदि तू जागृत न रहेगा तो मैं चोर के समान आ जाऊँगा और तू कदापि न जान सकेगा, कि मैं किस घड़ी तुझ पर आ पड़ूँगा।