ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 6:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और अपने आपको प्रार्थना और वचन की सेवा के कामों में समर्पित रखेंगे।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और हम लोग प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु हम तो प्रार्थना में और वचन की सेवा में लगे रहेंगे।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु हम तो प्रार्थना और वचन की सेवा में लगे रहेंगे।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु स्वयं हम प्रार्थना, वचन के प्रचार तथा शिक्षा देने के प्रति समर्पित रहेंगे.”

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 6:4
18 क्रॉस रेफरेंस  

जब उसकी सेवा के दिन पूरे हुए, तो वह अपने घर चला गया।


ये सब कई स्त्रियों और यीशु की माता मरियम और उसके भाइयों के साथ एक चित्त होकर प्रार्थना में लगे रहे।


और वे प्रेरितों से शिक्षा पाने, और संगति रखने में और रोटी तोड़ने में और प्रार्थना करने में लौलीन रहे।


परमेश्वर जिसकी सेवा मैं अपनी आत्मा से उसके पुत्र के सुसमाचार के विषय में करता हूँ, वही मेरा गवाह है, कि मैं तुम्हें किस प्रकार लगातार स्मरण करता रहता हूँ,


यदि मैं सुसमाचार सुनाऊँ, तो मेरा कुछ घमण्ड नहीं; क्योंकि यह तो मेरे लिये अवश्य है; और यदि मैं सुसमाचार न सुनाऊँ, तो मुझ पर हाय!


और जब कभी तुम सब के लिये विनती करता हूँ, तो सदा आनन्द के साथ विनती करता हूँ


मैं चाहता हूँ कि तुम जान लो, कि तुम्हारे और उनके जो लौदीकिया में हैं, और उन सब के लिये जिन्होंने मेरा शारीरिक मुँह नहीं देखा मैं कैसा परिश्रम करता हूँ।


इपफ्रास जो तुम में से है, और मसीह यीशु का दास है, तुम्हें नमस्कार कहता है और सदा तुम्हारे लिये प्रार्थनाओं में प्रयत्न करता है, ताकि तुम सिद्ध होकर पूर्ण विश्वास के साथ परमेश्वर की इच्छा पर स्थिर रहो।


फिर अरखिप्पुस से कहना कि जो सेवा प्रभु में तुझे सौंपी गई है, उसे सावधानी के साथ पूरी करना।


कि तू वचन का प्रचार कर; समय और असमय तैयार रह, सब प्रकार की सहनशीलता, और शिक्षा के साथ उलाहना दे, और डाँट, और समझा।