ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 27:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और तीसरे दिन उन्होंने अपने हाथों से जहाज का साज-सामान भी फेंक दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और तीसरे दिन उन्होंने अपने ही हाथों से जहाज़ पर रखे उपकरण फेंक दिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और तीसरे दिन उन्होंने अपने हाथों से जहाज का सामान फेंक दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तीसरे दिन उन्‍होंने अपने हाथों से जलयान का साज-सामान भी फेंक दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और तीसरे दिन उन्होंने अपने हाथों से जहाज का साज़–सामान भी फेंक दिया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और तीसरे दिन उन्होंने अपने हाथों से जहाज़ का साज़ो-सामान भी फेंक दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तीसरे दिन वे अपने ही हाथों से जलयान के भारी उपकरणों को फेंकने लगे.

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 27:19
7 क्रॉस रेफरेंस  

शैतान ने यहोवा को उत्तर दिया, “खाल के बदले खाल, परन्तु प्राण के बदले मनुष्य अपना सब कुछ दे देता है।


ढूँढ़ने का समय, और खो देने का भी समय; बचा रखने का समय, और फेंक देने का भी समय है;


तब मल्लाह लोग डरकर अपने-अपने देवता की दुहाई देने लगे; और जहाज में जो व्यापार की सामग्री थी उसे समुद्र में फेंकने लगे कि जहाज हलका हो जाए। परन्तु योना जहाज के निचले भाग में उतरकर वहाँ लेटकर सो गया, और गहरी नींद में पड़ा हुआ था।


और जब हमने आँधी से बहुत हिचकोले और धक्के खाए, तो दूसरे दिन वे जहाज का माल फेंकने लगे;


और जब बहुत दिनों तक न सूर्य न तारे दिखाई दिए, और बड़ी आँधी चल रही थी, तो अन्त में हमारे बचने की सारी आशा जाती रही।