ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 23:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“महाप्रतापी फेलिक्स राज्यपाल को क्लौदियुस लूसियास को नमस्कार;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

महामहिम राज्यपाल फ़ेलिक्स को क्लोदियुस लूसियास का नमस्कार पहुँचे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

महाप्रतापी फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास को नमस्कार;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“महामहिम राज्‍यपाल फ़ेलिक्‍स को क्‍लौदियुस लुसियस का अभिवादन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“महामहिम् फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“माननीय राज्यपाल फेलिक्स को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परमश्रेष्ठ राज्यपाल फ़ेलिक्स की सेवा में, क्लॉदियॉस लिसियस का सादर, नमस्कार.

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 23:26
9 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए हे श्रीमान थियुफिलुस मुझे भी यह उचित मालूम हुआ कि उन सब बातों का सम्पूर्ण हाल आरम्भ से ठीक-ठीक जाँच करके उन्हें तेरे लिये क्रमानुसार लिखूँ,


और उन्होंने उनके हाथ यह लिख भेजा: “अन्ताकिया और सीरिया और किलिकिया के रहनेवाले भाइयों को जो अन्यजातियों में से हैं, प्रेरितों और प्राचीन भाइयों का नमस्कार!


और पौलुस की सवारी के लिये घोड़े तैयार रखो कि उसे फेलिक्स राज्यपाल के पास सुरक्षित पहुँचा दें।”


उसने इस प्रकार की चिट्ठी भी लिखी:


उन्होंने कैसरिया में पहुँचकर राज्यपाल को चिट्ठी दी; और पौलुस को भी उसके सामने खड़ा किया।


“इसको हम हर जगह और हर प्रकार से धन्यवाद के साथ मानते हैं।


परन्तु उसने कहा, “हे महाप्रतापी फेस्तुस, मैं पागल नहीं, परन्तु सच्चाई और बुद्धि की बातें कहता हूँ।


परमेश्वर के और प्रभु यीशु मसीह के दास याकूब की ओर से उन बारहों गोत्रों को जो तितर-बितर होकर रहते हैं नमस्कार पहुँचे।


पर मुझे आशा है कि तुझ से शीघ्र भेंट करूँगा: तब हम आमने-सामने बातचीत करेंगे: