प्रेरितों के काम 21:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन दिनों के बाद हमने तैयारी की और यरूशलेम को चल दिए। पवित्र बाइबल इन दिनों के बाद फिर हम तैयारी करके यरूशलेम को चल पड़े। Hindi Holy Bible उन दिनों के बाद हम बान्ध छान्ध कर यरूशलेम को चल दिए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इन दिनों के उपरांत हमने तैयारी की और यरूशलेम की ओर चल दिये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इन दिनों के बाद हम ने तैयारी की और यरूशलेम को चल दिए। नवीन हिंदी बाइबल इन दिनों के बाद हमने तैयारी की, और यरूशलेम को चल दिए। सरल हिन्दी बाइबल कुछ दिन बाद हमने तैयारी की और येरूशलेम के लिए चल दिए. |
जब ये बातें हो चुकी तो पौलुस ने आत्मा में ठाना कि मकिदुनिया और अखाया से होकर यरूशलेम को जाऊँ, और कहा, “वहाँ जाने के बाद मुझे रोम को भी देखना अवश्य है।”
उनके बीच कोई आठ दस दिन रहकर वह कैसरिया गया: और दूसरे दिन न्याय आसन पर बैठकर पौलुस को लाने की आज्ञा दी।
तब फेस्तुस ने यहूदियों को खुश करने की इच्छा से पौलुस को उत्तर दिया, “क्या तू चाहता है कि यरूशलेम को जाए; और वहाँ मेरे सामने तेरा यह मुकद्दमा तय किया जाए?”