ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 2:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई है:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बल्कि यह वह बात है जिसके बारे में योएल नबी ने कहा था:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परंतु यह वह बात है, जिसके विषय में नबी योएल ने कहा है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्‍ता के द्वारा कही गई थी :

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बल्कि यह वह बात है जो योएल भविष्यवक्‍ता के द्वारा कही गई थी :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वस्तुत, यह योएल भविष्यवक्ता द्वारा की गई इस भविष्यवाणी की पूर्ति है:

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 2:16
5 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा का वचन जो पतूएल के पुत्र योएल के पास पहुँचा, वह यह है:


उस दिन कुछ उजियाला न रहेगा, क्योंकि ज्योतिगण सिमट जाएँगे।


जैसा तुम समझ रहे हो, ये नशे में नहीं हैं, क्योंकि अभी तो तीसरा पहर ही दिन चढ़ा है।


‘परमेश्वर कहता है, कि अन्त के दिनों में ऐसा होगा, कि मैं अपना आत्मा सब मनुष्यों पर उण्डेलूँगा और तुम्हारे बेटे और तुम्हारी बेटियाँ भविष्यद्वाणी करेंगी, और तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे, और तुम्हारे वृद्ध पुरुष स्वप्न देखेंगे।