इसलिए चौकस रहो, ऐसा न हो, कि जो भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तक में लिखित है, तुम पर भी आ पड़े:
प्रेरितों के काम 15:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और इससे भविष्यद्वक्ताओं की बातें भी मिलती हैं, जैसा लिखा है, पवित्र बाइबल नबियों के वचन भी इसका समर्थन करते हैं। जैसा कि लिखा गया है: Hindi Holy Bible और इस से भविष्यद्वक्ताओं की बातें मिलती हैं, जैसा लिखा है, कि। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह नबियों की वाणी के अनुसार ही है; क्योंकि धर्मग्रन्थ में लिखा है : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इससे भविष्यद्वक्ताओं की बातें भी मिलती हैं, जैसा कि लिखा है, नवीन हिंदी बाइबल इससे भविष्यवक्ताओं के वचन भी मेल खाते हैं, जैसा लिखा है : सरल हिन्दी बाइबल भविष्यद्वक्ताओं के अभिलेख भी इसका समर्थन करते हैं, जैसा कि लिखा है: |
इसलिए चौकस रहो, ऐसा न हो, कि जो भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तक में लिखित है, तुम पर भी आ पड़े:
क्योंकि प्रभु ने हमें यह आज्ञा दी है, ‘मैंने तुझे अन्यजातियों के लिये ज्योति ठहराया है, ताकि तू पृथ्वी की छोर तक उद्धार का द्वार हो।’” (यशा. 49:6)
‘इसके बाद मैं फिर आकर दाऊद का गिरा हुआ डेरा उठाऊँगा, और उसके खंडहरों को फिर बनाऊँगा, और उसे खड़ा करूँगा, (यिर्म. 12:15)