इसलिए उस दिन गिदोन का नाम यह कहकर यरूब्बाल रखा गया, कि इसने जो बाल की वेदी गिराई है तो इस पर बाल आप वाद विवाद कर ले।
न्यायियों 8:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 योआश का पुत्र यरूब्बाल जाकर अपने घर में रहने लगा। पवित्र बाइबल योआश का पुत्र यरुब्बाल (गिदोन) अपने घर रहने गया। Hindi Holy Bible योआश का पुत्र यरूब्बाल तो जा कर अपने घर में रहने लगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यरूब्बअल (अर्थात् योआश का पुत्र गिद्ओन) जाकर अपने घर में रहने लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) योआश का पुत्र यरूब्बाल जाकर अपने घर में रहने लगा। सरल हिन्दी बाइबल तब योआश का पुत्र यरूबाल जाकर अपने ही घर में रहने लगा. |
इसलिए उस दिन गिदोन का नाम यह कहकर यरूब्बाल रखा गया, कि इसने जो बाल की वेदी गिराई है तो इस पर बाल आप वाद विवाद कर ले।
तब गिदोन जो यरूब्बाल भी कहलाता है और सब लोग जो उसके संग थे सवेरे उठे, और हरोद नामक सोते के पास अपने डेरे खड़े किए; और मिद्यानियों की छावनी उनके उत्तरी ओर मोरे नामक पहाड़ी के पास तराई में पड़ी थी।
इस प्रकार मिद्यान इस्राएलियों से दब गया, और फिर सिर न उठाया। और गिदोन के जीवन भर अर्थात् चालीस वर्ष तक देश चैन से रहा।
इसलिए यहोवा ने यरूब्बाल, बदान, यिप्तह, और शमूएल को भेजकर तुम को तुम्हारे चारों ओर के शत्रुओं के हाथ से छुड़ाया; और तुम निडर रहने लगे।