नीतिवचन 9:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूर्खता बक-बक करनेवाली स्त्री के समान है; वह तो निर्बुद्धि है, और कुछ नहीं जानती। पवित्र बाइबल दुर्बुद्धि ऐसी स्त्री है जो बातें बनाती और अनुशासन नहीं मानती। उसके पास ज्ञान नहीं है। Hindi Holy Bible मूर्खता रूपी स्त्री हौरा मचाने वाली है; वह तो भोली है, और कुछ नहीं जानती। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूर्खता उस स्त्री के सदृश है जो बकबक करती है, जो कुलटा और निर्लज्ज है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूर्खतारूपी स्त्री बकबक करनेवाली है; वह तो भोली है, और कुछ नहीं जानती। नवीन हिंदी बाइबल मूर्खता उस स्त्री के समान है जो कोलाहल मचाती है, वह विवेकहीन है और कुछ नहीं जानती। सरल हिन्दी बाइबल श्रीमती मूर्खता उच्च स्वर में बक-बक करती है; वह भोली है, अज्ञानी है. |
वह जीवन के मार्ग के विषय विचार नहीं करती; उसके चाल चलन में चंचलता है, परन्तु उसे वह स्वयं नहीं जानती।
“प्रभु यहोवा की यह वाणी है कि तेरा हृदय कैसा चंचल है कि तू ये सब काम करती है, जो निर्लज्ज वेश्या ही के काम हैं?
तो वह अभिमानी है और कुछ नहीं जानता, वरन् उसे विवाद और शब्दों पर तर्क करने का रोग है, जिनसे डाह, और झगड़े, और निन्दा की बातें, और बुरे-बुरे सन्देह,