वह बाजारों की भीड़ में पुकारती है; वह नगर के फाटकों के प्रवेश पर खड़ी होकर, यह बोलती है:
नीतिवचन 8:33 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शिक्षा को सुनो, और बुद्धिमान हो जाओ, उसको अनसुना न करो। पवित्र बाइबल मेरे उपदेश सुनो और बुद्धिमान बनो। इनकी उपेक्षा मत करो। Hindi Holy Bible शिक्षा को सुनो, और बुद्धिमान हो जाओ, उसके विषय में अनसुनी न करो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिक्षा की बात सुनो, और बुद्धिमान हो जाओ; मेरे शिष्यों, शिक्षा की उपेक्षा मत करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शिक्षा को सुनो, और बुद्धिमान हो जाओ, उसके विषय में अनसुनी न करो। नवीन हिंदी बाइबल शिक्षा को सुनो, और बुद्धिमान बनो, उसकी उपेक्षा मत करो। सरल हिन्दी बाइबल इनका परित्याग कभी न करना; धन्य होते हैं वे, जो मेरी नीतियों पर चलते हैं. |
वह बाजारों की भीड़ में पुकारती है; वह नगर के फाटकों के प्रवेश पर खड़ी होकर, यह बोलती है:
जो शिक्षा को अनसुनी करता, वह अपने प्राण को तुच्छ जानता है, परन्तु जो डाँट को सुनता, वह बुद्धि प्राप्त करता है।
सावधान रहो, और उस कहनेवाले से मुँह न फेरो, क्योंकि वे लोग जब पृथ्वी पर के चेतावनी देनेवाले से मुँह मोड़कर न बच सके, तो हम स्वर्ग पर से चेतावनी देनेवाले से मुँह मोड़कर कैसे बच सकेंगे?