नीतिवचन 7:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह शान्ति रहित और चंचल थी, और उसके पैर घर में नहीं टिकते थे; पवित्र बाइबल वह वाचाल और निरंकुश थी। उसके पैर कभी घर में नहीं टिकते थे। Hindi Holy Bible वह शान्ति रहित और चंचल थी, और अपने घर में न ठहरती थी; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अशान्त और चंचल थी, उसके पैर घर में टिकते न थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह शान्ति रहित और चंचल थी, और अपने घर में न ठहरती थी; नवीन हिंदी बाइबल वह अशांत और चंचल थी, उसके पैर घर में टिकते न थे। सरल हिन्दी बाइबल (वह अत्यंत भड़कीली और चंचल थी, वह अपने घर पर तो ठहरती ही न थी; |
और संयमी, पतिव्रता, घर का कारबार करनेवाली, भली और अपने-अपने पति के अधीन रहनेवाली हों, ताकि परमेश्वर के वचन की निन्दा न होने पाए।