ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 5:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरा सोता धन्य रहे; और अपनी जवानी की पत्नी के साथ आनन्दित रह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरा स्रोत धन्य रहे और अपने जवानी की पत्नी के साथ ही तू आनन्दित रह का रसपान।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरा सोता धन्य रहे; और अपनी जवानी की पत्नी के साथ आनन्दित रह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरा झरना सदा हरा-भरा रहे; तु अपनी युवावस्‍था की पत्‍नी से ही सदा सुखी रहना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरा सोता धन्य रहे; और अपनी जवानी की पत्नी के साथ आनन्दित रह,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तेरा सोता धन्य रहे; और तू अपनी जवानी की पत्‍नी के साथ आनंदित रह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आशीषित बने रहें तुम्हारे सोते, युवावस्था से जो तुम्हारी पत्नी है, वही तुम्हारे आनंद का सोता हो.

अध्याय देखें



नीतिवचन 5:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

क्या तेरे सोतों का पानी सड़क में, और तेरे जल की धारा चौकों में बह जाने पाए?


यह केवल तेरे ही लिये रहे, और तेरे संग अनजानों के लिये न हो।


“चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके-छिपे की रोटी अच्छी लगती है।”


अपने व्यर्थ जीवन के सारे दिन जो उसने सूर्य के नीचे तेरे लिये ठहराए हैं अपनी प्यारी पत्नी के संग में बिताना, क्योंकि तेरे जीवन और तेरे परिश्रम में जो तू सूर्य के नीचे करता है तेरा यही भाग है।


मेरी बहन, मेरी दुल्हन, किवाड़ लगाई हुई बारी के समान, किवाड़ बन्द किया हुआ सोता, और छाप लगाया हुआ झरना है।


तू बारियों का सोता है, फूटते हुए जल का कुआँ, और लबानोन से बहती हुई धाराएँ हैं। वधू


“जिस पुरुष का हाल ही में विवाह हुआ हो, वह सेना के साथ न जाए और न किसी काम का भार उस पर डाला जाए; वह वर्ष भर अपने घर में स्वतंत्रता से रहकर अपनी ब्याही हुई स्त्री को प्रसन्न करता रहे।