ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 4:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरी आँखें सामने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरी आँखों के आगे सदा सीधा मार्ग रहे और तेरी टकटकी आगे ही लगी रहें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरी आंखें साम्हने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी आंखें सामने की ओर देखें, तेरी पलकें सीधी दिशा में खुली रहें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरी आँखें सामने ही की ओर लगी रहें, और तेरी पलकें आगे की ओर खुली रहें।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तेरी आँखें सामने की ओर लगी रहें, और तेरी दृष्‍टि आगे की ओर गड़ी रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम्हारी आंखें सीधे लक्ष्य को ही देखती रहें; तुम्हारी दृष्टि स्थिर रहे.

अध्याय देखें



नीतिवचन 4:25
9 क्रॉस रेफरेंस  

“मैंने अपनी आँखों के विषय वाचा बाँधी है, फिर मैं किसी कुँवारी पर क्यों आँखें लगाऊँ?


मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; तू अपने मार्ग में मुझे जिला।


निर्बुद्धि को मूर्खता से आनन्द होता है, परन्तु समझवाला मनुष्य सीधी चाल चलता है।


दुष्ट मनुष्य अपना मुख कठोर करता है, और धर्मी अपनी चाल सीधी रखता है।


तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उलटी-सीधी बातें बकता रहेगा।


जब तू अपनी दृष्टि धन पर लगाएगा, वह चला जाएगा, वह उकाब पक्षी के समान पंख लगाकर, निःसन्देह आकाश की ओर उड़ जाएगा।


टेढ़ी बात अपने मुँह से मत बोल, और चालबाजी की बातें कहना तुझ से दूर रहे।


अपने पाँव रखने के लिये मार्ग को समतल कर, तब तेरे सब मार्ग ठीक रहेंगे। (इब्रा. 12:13)


“शरीर का दीया आँख है: इसलिए यदि तेरी आँख अच्छी हो, तो तेरा सारा शरीर भी उजियाला होगा।