ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 30:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दास का राजा हो जाना, मूर्ख का पेट भरना

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दास जो बन जाता राजा, मूर्ख जो सम्पन्न,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दास का राजा हो जाना, मूढ़ का पेट भरना

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब कोई गुलाम राजा बन जाता है, जब मूर्ख मनुष्‍य को भरपेट खाना मिलता है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दास का राजा हो जाना, मूढ़ का पेट भरना,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दास का राजा बन जाना, मूर्ख का भरपेट भोजन करना,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दास का राजा बन जाना, मूर्ख व्यक्ति का छक कर भोजन करना,

अध्याय देखें



नीतिवचन 30:22
12 क्रॉस रेफरेंस  

जब सुख में रहना मूर्ख को नहीं फबता, तो हाकिमों पर दास का प्रभुता करना कैसे फबे!


जो निर्धन पुरुष कंगालों पर अंधेर करता है, वह ऐसी भारी वर्षा के समान है जो कुछ भोजनवस्तु नहीं छोड़ती।


तीन बातों के कारण पृथ्वी काँपती है; वरन् चार हैं, जो उससे सही नहीं जातीं


घिनौनी स्त्री का ब्याहा जाना, और दासी का अपनी स्वामिन की वारिस होना।


मैंने दासों को घोड़ों पर चढ़े, और रईसों को दासों के समान भूमि पर चलते हुए देखा है।


माओन में एक पुरुष रहता था जिसका व्यापार कर्मेल में था। और वह पुरुष बहुत धनी था, और उसकी तीन हजार भेड़ें, और एक हजार बकरियाँ थीं; और वह अपनी भेड़ों का ऊन कतर रहा था।


मेरा प्रभु उस दुष्ट नाबाल पर चित्त न लगाए; क्योंकि जैसा उसका नाम है वैसा ही वह आप है; उसका नाम तो नाबाल है, और सचमुच उसमें मूर्खता पाई जाती है; परन्तु मुझ तेरी दासी ने अपने प्रभु के जवानों को जिन्हें तूने भेजा था न देखा था।


उस पुरुष का नाम नाबाल, और उसकी पत्नी का नाम अबीगैल था। स्त्री तो बुद्धिमान और रूपवती थी, परन्तु पुरुष कठोर, और बुरे-बुरे काम करनेवाला था; वह कालेबवंशी था।


जब उसने उसे पहुँचाया, तब देखने में आया कि वे सब भूमि पर छिटके हुए खाते पीते, और उस बड़ी लूट के कारण, जो वे पलिश्तियों के देश और यहूदा देश से लाए थे, नाच रहे हैं।