ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 23:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एक आशा है, जो सदा बनी रहती है और वह आशा कभी नहीं मरती।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निस्‍सन्‍देह सुबह फिर होगी, और तेरी आशा पर तुषार-पात न होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निस्संदेह तेरे लिए एक अच्छा भविष्य है, और तेरी आशा न टूटेगी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

भविष्य सुनिश्चित है, तुम्हारी आशा अपूर्ण न रहेगी.

अध्याय देखें



नीतिवचन 23:18
11 क्रॉस रेफरेंस  

उन्हीं से तेरा दास चिताया जाता है; उनके पालन करने से बड़ा ही प्रतिफल मिलता है। (2 यूह. 1:8, भज. 119:11)


खरे मनुष्य पर दृष्टि कर और धर्मी को देख, क्योंकि मेल से रहनेवाले पुरुष का अन्तफल अच्छा है। (यशा. 32:17)


तब मनुष्य कहने लगेंगे, निश्चय धर्मी के लिये फल है; निश्चय परमेश्वर है, जो पृथ्वी पर न्याय करता है।


क्योंकि दरिद्र लोग अनन्तकाल तक बिसरे हुए न रहेंगे, और न तो नम्र लोगों की आशा सर्वदा के लिये नाश होगी।


इसी रीति बुद्धि भी तुझे वैसी ही मीठी लगेगी; यदि तू उसे पा जाए तो अन्त में उसका फल भी मिलेगा, और तेरी आशा न टूटेगी।


क्योंकि बुरे मनुष्य को अन्त में कुछ फल न मिलेगा, दुष्टों का दीपक बुझा दिया जाएगा।


क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन् कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूँगा।


परन्तु अब्राहम ने कहा, ‘हे पुत्र स्मरण कर, कि तू अपने जीवनकाल में अच्छी वस्तुएँ पा चुका है, और वैसे ही लाज़र बुरी वस्तुएँ परन्तु अब वह यहाँ शान्ति पा रहा है, और तू तड़प रहा है।


मैं तो यही हार्दिक लालसा और आशा रखता हूँ कि मैं किसी बात में लज्जित न होऊँ, पर जैसे मेरे प्रबल साहस के कारण मसीह की बड़ाई मेरी देह के द्वारा सदा होती रही है, वैसा ही अब भी हो चाहे मैं जीवित रहूँ या मर जाऊँ।


इसलिए, अपना साहस न छोड़ो क्योंकि उसका प्रतिफल बड़ा है।