ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 17:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

चैन के साथ सूखा टुकड़ा, उस घर की अपेक्षा उत्तम है, जो मेलबलि-पशुओं से भरा हो, परन्तु उसमें झगड़े-रगड़े हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

झंझट झमेलों भरे घर की दावत से चैन और शान्ति का सूखा रोटी का टुकड़ा उत्तम है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

चैन के साथ सूखा टुकड़ा, उस घर की अपेक्षा उत्तम है जो मेलबलि-पशुओं से भरा हो, परन्तु उस में झगड़े रगड़े हों।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सुख-चैन के साथ सूखी रोटी खाना उस बलि-भोज के मांस से श्रेष्‍ठ है, जो लड़ाई-झगड़े वाले घर में खाया जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

चैन के साथ सूखा टुकड़ा, उस घर की अपेक्षा उत्तम है जो मेलबलि–पशुओं से भरा हो, परन्तु उसमें झगड़े–रगड़े हों।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

चैन के साथ सूखी रोटी खाना उस घर के स्वादिष्‍ट भोज से उत्तम है, जहाँ लड़ाई-झगड़ा होता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सुख-शांति के वातावरण में सूखी रोटी का भोजन कलहपूर्ण उत्सव-भोज से कहीं अधिक उत्तम है.

अध्याय देखें



नीतिवचन 17:1
8 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मी का थोड़ा सा धन दुष्टों के बहुत से धन से उत्तम है।


घबराहट के साथ बहुत रखे हुए धन से, यहोवा के भय के साथ थोड़ा ही धन उत्तम है,


प्रेमवाले घर में सागपात का भोजन, बैरवाले घर में स्वादिष्ट माँस खाने से उत्तम है।


अन्याय के बड़े लाभ से, न्याय से थोड़ा ही प्राप्त करना उत्तम है।


बुद्धि से चलनेवाला दास अपने स्वामी के उस पुत्र पर जो लज्जा का कारण होता है प्रभुता करेगा, और उस पुत्र के भाइयों के बीच भागी होगा।


झगड़ालू और चिढ़नेवाली पत्नी के संग रहने से, जंगल में रहना उत्तम है।


लम्बे-चौड़े घर में झगड़ालू पत्नी के संग रहने से, छत के कोने पर रहना उत्तम है।


“मैंने आज ही मेलबलि चढ़ाया और अपनी मन्नतें पूरी की;