ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 25:32 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसके किनारों से छः डालियाँ निकलें, तीन डालियाँ तो दीवट की एक ओर से और तीन डालियाँ उसकी दूसरी ओर से निकली हुई हों;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“दीपाधार की छः शाखाएँ होनी चाहिए। तीन शाखाएँ एक ओर और तीन शाखाएँ दूसरी ओर होनी चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसकी अलंगों से छ: डालियां निकलें, तीन डालियां तो दीवट की एक अलंग से और तीन डालियां उसकी दूसरी अलंग से निकली हुई हों;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसकी छ: शाखाएँ निकली होंगी। दीपाधार की एक ओर तीन शाखाएँ और दूसरी ओर तीन शाखाएँ रहेंगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसके किनारों से छ: डालियाँ निकलें, तीन डालियाँ तो दीवट के एक ओर से और तीन डालियाँ उसके दूसरी ओर से निकली हुई हों;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसके किनारों से छः डालियाँ निकलें, तीन डालियाँ तो दीवट के एक ओर से तथा तीन डालियाँ उसके दूसरी ओर से निकलें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दीये से छः डालियां निकलें, तीन एक तरफ और तीन दूसरी तरफ रखना.

अध्याय देखें



निर्गमन 25:32
3 क्रॉस रेफरेंस  

जिससे वह कारीगरी के कार्य बुद्धि से निकाल निकालकर सब भाँति की बनावट में, अर्थात् सोने, चाँदी, और पीतल में,


और दीवट से निकली हुई छः डालियाँ बनीं; तीन डालियाँ तो उसकी एक ओर से और तीन डालियाँ उसकी दूसरी ओर से निकली हुई बनीं।


और लोग दीया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उससे घर के सब लोगों को प्रकाश पहुँचता है।